Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 21, 2016 - 13:06:52 PM


Title - बरेली की ट्रेनों के कोच में बायो - टॉयलेट लगाने का कार्य पूर्ण
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 21, 2016 - 13:06:52 PM

बरेली से चलने वाली ट्रेनों के डिब्बों में बायो - टॉयलेट लगाने का कार्य पूरा हो चुका है| पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाये रखने के रेलवे ने हर ट्रेनों के डिब्बों में बायो टॉयलेट लगाने का कार्य शुरू किया था और धीरे धीरे सभी रेलखंडों में जहाँ कोच रखरखाव का निर्माण कार्य चलता है, बायो टॉयलेट लगाने का कार्य लगातार हो रहा था| बरेली में भी पिछले कुछ वर्षों से लगातार ये कार्य किया जा रहा था जो अब पूरा हो गया है|
बायो-टॉयलेट्स का साबसे बड़ा फायदा है की मानव मल बहार नहीं गिरता है और रेलवे ट्रैक्स पर साफ़ सफाई बानी रहती है| सबसे बुरी हालत स्टेशनों पर होती है जब वहां खड़ी ट्रेनों से पटरियों पर गंदगी जमा होती रहती है जिससे प्रदूषण के साथ बीमारियां भी फैलती थीं|
रेल कोच फैक्ट्री में प्रथम चरण में तीन सौ बायो-टॉयलेट ट्रेनों की डिब्बों में लगाए गए हैं|

-HINDI-