डबल डेकर : डिजाइन के कारण हो रही देरी by railgenie on 17 October, 2012 - 03:00 PM | ||
---|---|---|
railgenie | डबल डेकर : डिजाइन के कारण हो रही देरी on 17 October, 2012 - 03:00 PM | |
भोपाल। हबीबगंज से इंदौर के बीच प्रस्तावित डबल डेकर ट्रेन का पूरा रैक दिसंबर अंत तक भोपाल पहुंच जाएगा। इसके बाद डबल डेकर ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। डिजाइन में बदलाव किए जाने के कारण कोच बनने में देरी हो रही है। नई डिजाइन के तहत अब कोचों की चौड़ाई को तीन इंच कम किया गया है। ऐसा होने पर कोच टर्निंग के खंभों और कर्व वाले प्लेटफॉर्म से नहीं टकराएंगे। इस नई डिजाइन के अनुरूप चार कोच बनकर तैयार हो चुके हैं। ट्रेन में कुल १२ कोच होंगे। |