गोरखपुर - लखनऊ इंटरसिटी ड्राइवर की सूझ-बूझ से दुर्घटनाग्रस्त होने से बची by RailEnquiry Admin on 13 June, 2017 - 03:43 PM | ||
---|---|---|
![]() | गोरखपुर - लखनऊ इंटरसिटी ड्राइवर की सूझ-बूझ से दुर्घटनाग्रस्त होने से बची on 13 June, 2017 - 03:43 PM | |
सोमवार सुबह पौने नौ बजे गोरखपुर से लखनऊ जा रही 15069 इंटरसिटी एक्सप्रेस जब जरवल रोड से जैसे ही आगे बढ़ी कुछ दूरी पर जाकर ट्रेन चालक को अप लाइन पर बड़ा रेल लाइन का टुकड़ा दिखाई दिया | टुकड़े को देखते ही ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए परन्तु ट्रेन की गति ज्यादा होने के कारण ट्रेन टुकड़े से जा टकराई | टकराने की वजह से तेज आवाज आई जिस कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया लेकिन इसी बीच ट्रेन रुक गयी थी | |