Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 13, 2017 - 15:43:56 PM


Title - गोरखपुर - लखनऊ इंटरसिटी ड्राइवर की सूझ-बूझ से दुर्घटनाग्रस्त होने से बची
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 13, 2017 - 15:43:56 PM

सोमवार सुबह पौने नौ बजे गोरखपुर से लखनऊ जा रही 15069 इंटरसिटी एक्सप्रेस जब जरवल रोड से जैसे ही आगे बढ़ी कुछ दूरी पर जाकर ट्रेन चालक को अप लाइन पर बड़ा रेल लाइन का टुकड़ा दिखाई दिया | टुकड़े को देखते ही ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए परन्तु ट्रेन की गति ज्यादा होने के कारण ट्रेन टुकड़े से जा टकराई | टकराने की वजह से तेज आवाज आई जिस कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया लेकिन इसी बीच ट्रेन रुक गयी थी | 
ट्रेन रुकने के बाद जब ड्राइवर और गार्ड ने नीचे उतरकर देखा तब दो लोग लखनऊ - बहराइच मार्ग की तरफ भाग रहे थे जिसे दौड़ा कर ट्रेन चालक ने पकड़ लिया | बाद में पूछताछ में दोनों ने बताया कि उत्तर दिशा में पड़े लाइन के टुकड़ों को लाइन पार करके एक जगह रखने का कार्य किया जा रहा था परन्तु लाइन पर करते वक्त उन्होंने तेज गति से आ रही ट्रेन को देखकर लाइन को ट्रैक के बीच में ही छोड़ा और भाग खड़े हुए | 
इस घटना के बाद ट्रेन 15 मिनट तक खड़ी रही और बाद में ट्रेन चालक दोनो मजदूरों को अपने साथ लेकर लखनऊ लेकर चला गया | 
-HINDI-