इटावा स्टेशन पर जल्द ही शुरू हो जाएगा आरओ वाटर बूथ by RailEnquiry Admin on 18 October, 2016 - 11:09 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | इटावा स्टेशन पर जल्द ही शुरू हो जाएगा आरओ वाटर बूथ on 18 October, 2016 - 11:09 PM | |
इटावा स्टेशन पर अब आरओ वाटर उपलब्ध होगा| रेलवे प्रशाशन ने इसकी व्यवस्था कर ली है जिसमे आरओ वाटर बूथ लगाए जायेंगे जिसके माध्यम से सस्ती दर पर निर्मल पानी वितरित किया जायेगा। यात्रयों को इस सुविधा से सबसे ज्यादा आराम मिलेगा क्योंकि इटावा जंक्शन पर रोजाना 12-13 हजार यात्री आवागमन करते हैं जिन्हें सफर के समय पानी की अवश्यकता पड़ती ही है पर रेलवे के अधिकृत स्टालों पर भी 15 रुपये में एक लीटर मिनरल वाटर की बोतल मिलती है जो ट्रेनों में अवैध वेंडर २० रूपए तक की बेचते हैं| खासकर गर्मियों में पानी की जब सबसे ज्यादा आवश्यकता पड़ती है तब ये अवैध वेंडर चलने और भी सक्रीय हो जाते हैं| |