Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 18, 2016 - 23:09:36 PM


Title - इटावा स्टेशन पर जल्द ही शुरू हो जाएगा आरओ वाटर बूथ
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 18, 2016 - 23:09:36 PM

इटावा स्टेशन पर अब आरओ वाटर उपलब्ध होगा| रेलवे प्रशाशन ने इसकी व्यवस्था कर ली है जिसमे आरओ वाटर बूथ लगाए जायेंगे जिसके माध्यम से सस्ती दर पर निर्मल पानी वितरित किया जायेगा। यात्रयों को इस सुविधा से सबसे ज्यादा आराम मिलेगा क्योंकि इटावा जंक्शन पर रोजाना 12-13 हजार यात्री आवागमन करते हैं जिन्हें सफर के समय पानी की अवश्यकता पड़ती ही है पर रेलवे के अधिकृत स्टालों पर भी 15 रुपये में एक लीटर मिनरल वाटर की बोतल मिलती है जो ट्रेनों में अवैध वेंडर २० रूपए तक की बेचते हैं| खासकर गर्मियों में पानी की जब सबसे ज्यादा आवश्यकता पड़ती है तब ये अवैध वेंडर चलने और भी सक्रीय हो जाते हैं| 
इन सभी बातों के अलावा भी रेलवे प्रशासन ने ब्रांड निर्धारित किया है की कौन से मिनरल वाटर बेचने हैं पर ऐसा होता नहीं है कि सस्ते ब्रांड का पानी ना बेचा जाये। रेलवे प्रशासन ने सस्ते ब्रांड के पानी बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही की है पर फिर भी सेना तक की ट्रेनों में सस्ते ब्रांड की बोतलें बेचीं गयीं| इटावा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर २ और प्लेटफार्म नंबर 3 पर आरओ वाटर बूथ बनाया जा रहा है और पूरी उम्मीद है की आगामी सप्ताह से यात्रियों को आरओ वाटर उपलब्ध होने लगेगा।
आर ओ  वाटर बूथ पर रेलवे कर्मी हमेसा मौजूद रहेगा जो यात्रियों को निर्धारित शुल्क पर पानी उपलब्ध कराएगा| दो - तीन जगहों पर आरओ वाटर बूथ लगाए जायेंगे जिससे साधारण क्लास में यात्रा करने वाले यात्री भी इस सुविधा का पूरा लाभ उठा सकते हैं|
पहला आरओ वाटर बूथ प्लेटफार्म नंबर 2-3 पर ऐसी जगह स्थापित किया जा रहा है, जहां से साधारण क्लास की यात्रा करने वाले यात्री भी सुगमता से शुद्ध पानी प्राप्त कर सके। बूथ पर रेलवे कर्मी मौजूद रहेगा जो यात्रियों से निर्धारित दर के मुताबिक शुल्क लेकर आरओ वाटर उपलब्ध करायेगा।
यात्रियों को शुद्ध किया गया पानीआरओ वाटर बूथ के माध्यम से आगामी 6 दिनों में मिल सकता है। इटावा स्टेशन पर चार आरओ वाटर बूथ में से फिलहाल एक बूथ स्थापित किया जा रहा है पर  निकट भविष्य में और बूथ लगेंगे।