अगर आपने 10,000 रूपए या उससे अधिक का टिकट 9 से 11 नवम्बर में बुक किया है तो निरस्त करने पर आपको कैश में पैसा नहीं देगी रेलवे by RailEnquiry Admin on 11 November, 2016 - 03:19 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | अगर आपने 10,000 रूपए या उससे अधिक का टिकट 9 से 11 नवम्बर में बुक किया है तो निरस्त करने पर आपको कैश में पैसा नहीं देगी रेलवे on 11 November, 2016 - 03:19 PM | |
भारत सरकार ने जबसे पुराने 500 और 1000 के नोटों को अवैध करार दिया है लोग इन्हें भिन्न भिन्न तरीके से प्रयोग करने का सोच रहे हैं खासकर जब 9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक इन नोटों से ट्रेन टिकेट बुक किया जा सकता हो, पेट्रोल पंप पर प्रययोग में लाया जा सकता हो या किसी अन्य सरकारी खाते में जमा करना हो| पेट्रोल पुम्पों पर तो भीड़ देखी हो जा सकती है पर रेलवे बुकिंग काउंटर पर भी लोग बड़ी संख्या में उमड़ पड़े, इसलिए नहीं की उन्हें अचानक ही जाने की जल्दी हो गयी बल्कि इसलिए की वो अपर क्लास में टिकट बुक करा कर ज्यादा से ज्यादा पुराने नोट प्रयोग कर सकें और बाद में उसे कैंसिल करा दें| |