भारतीय रेल की इन ट्रेनों में सफर नहीं किया हो तो जरूर करें

भारतीय रेल की इन ट्रेनों में सफर नहीं किया हो तो जरूर करें

भारत वर्ष को जानने के लिए आपको भारतीय रेल से इस विशालकाय उपमहाद्वीप की यात्रा करनी ही पड़ेगी क्योंकि रेलवे ही इसकी आंतरिक सुंदरता का चित्र सबसे विशिष्ट ढंग से कराती है | अगर आप ये कहें कि बिना रेल यात्रा के ही आप बता सकते हैं कि ये देश अंदर से कैसा दिखता है तो वो गलत होगा | या अगर आप ये कहें कि कुछ ख़ास मार्गों पे आपने यात्रा की है और उसी से अपने ये अंदाजा लगा लिया कि यात्रा में कुछ ख़ास आपको दिखा नहीं तो नीचे दी गयी इन एक्सप्रेस ट्रेनों में जरूर यात्रा करें क्योंकि ये आपकी यात्रा को यादगार बनाने के साथ साथ आपको प्राकृत की गोद में भी ले जाएंगी |

गोवा एक्सप्रेस - ये गाड़ी पष्चिमी घाट से होते हुए चलती है और घने जंगलों से होते हुए पहाड़ों के बीच जाती है जहाँ आपको झरनों के अलावा हर तरह के पेड़ पौधे दिखेंगे, करीब साढ़े तीन घंटे तक प्राकृत सौंदर्य का अद्भुत अनुभव आपको इस ट्रेन में मिलेगा |

डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस - हालाँकि नई दिल्ली से गुवाहाटी पहुँचने तक आपको जरा इंतजार करना पड़ेगा परन्तु गुवाहाटी से डिब्रूगढ़ के बीच आपको चाय के बागानों से लेकर ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे बसे गाओं और प्राकृतिक छटाएं आपकी यात्रा को यादगार बना देंगी |

मांडोवी एक्सप्रेस - ये गाड़ी मडगाओं (गोवा) से मुंबई के बीच चलती है और कोंकण मार्ग से आपको मुंबई से लेजाती और लाती है | कोंकण मार्ग भारत के प्राकृतिक रूप से सबसे भव्य मार्गों में से एक है जो सहयाद्रि पर्वत श्रंखलाओं और अरब सागर के बीच में है | इन नजारों को आप अपने कैमरा में भी कैद नहीं कर सकते |

आइलैंड एक्सप्रेस - ये गाड़ी कन्याकुमारी  से त्रिवेंद्रम के बीच चलती है और मार्ग में पड़ने वाले घने जंगलों का आपके मन में बैठना तय है |

हिमालयन क्वीन हरयाणा के कालका से हिमांचल के शिमला के बीच मीटर गेज पर चलती है | ये ट्रेन 102 गुफाओं और 87 पुलों से गुजरती है | शिमला जैसे जैसे पास आता जाता है वैसे ही प्राकृतिक छटाएं अपने चरम पर पहुँच जाती हैं | इस यात्रा में आपकी उँगलियाँ कैमरा से फोटो लेते हुए थक जाएंगी परन्तु मन नहीं |

जम्मू मेल जम्मू से उधमपुर के बीच आपको हिमालय की तलहटी से होते हुए ले जाती है जहाँ आपको कभी न देखे हुए नज़ारे दिखने को मिलेंगे | 


User Comments

  • Avatar