Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on May 15, 2018 - 11:58:50 AM |
Title - “दर्पण” एप की मदद से रेलवे कर्मचारियों को मोबाईल से भी मिल रही है अपनी सेवा सम्बंधित जानकारीPosted by : RailEnquiry Admin on May 15, 2018 - 11:58:50 AM |
|
दूर-दराज़ के स्टेशनो एवं सेक्शनों में तैनात कर्मचारी मंडल एवं ज़ोनल मुख्यालय से दूर होते हुए भी अपने कर्तव्यो के निष्ठा पूर्वक पालन कर सकते हैं | कई बार अपनी सेवा से संबन्धित पूर्ण जानकारी के अभाव में बहुत सी परेशानियां कर्मचारियों के सामने आ खड़ी होती हैं | छोटे-छोटे कार्यो के लिए कर्मचारियों को अवकाश ले कर हैडक्वार्टर जाना पड़ता है जिसमे काफी समय बर्बाद होता है | रेलवे ने इन्ही कठिनाईओं को देखते हुए “दर्पण" एप तैयार किया है । इस एप्लीकेशन की मदद से रेलवे कर्मचारी अपने बायोडाटा डिजिटल प्रारूप में सेवा रिकॉर्ड, एपीएआर, वरिष्ठता सूची (विभागवार), विशेष महीने की वेतन पर्ची, आयकर प्रक्षेपण के साथ ही कर्मचारी रेलवे के नए स्थापना नियम भी देख सकते हैं और साथ ही साथ अपने पीएफ बैलेंस की जांच भी कर सकते हैं । वेब पोर्टल पर कर्मचारी अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं | साथ ही इस एप्लिकेशन में सुझाव और प्रतिक्रिया के लिए फ़ीडबैक टैब भी उपलब्ध है | विभागीय परीक्षाओं से संबंधित पाठ्यक्रम एवं पूर्व में आयोजित परीक्षाओं के प्रश्न बैंक आदि भी इस एप पर उपलब्ध कराए गये है। यह एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर में 'कर्मिक दर्पण' के रूप में उपलब्ध है । “दर्पण” एप्लिकेशन की मदद से कर्मचारी निम्न प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकता है -
|