Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 25, 2016 - 21:38:19 PM


Title - ७ और ९ अक्टूबर को अलीगढ ट्रैन रूट बंद
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 25, 2016 - 21:38:19 PM

७ और ९ अक्टूबर को अलीगढ रेल रूट बंद रहेगा जिसकी वजह सॉलिड स्टेट इंटरलॉकिंग है| इंटरलॉकिंग की वजह से इलाहाबाद से गुजरने वाली सभी रेल गाड़ियों के मार्ग बदले जाएंगे|

जो गाड़ियां अलीगढ होते हुए गुजरती थीं उन्हें टूंडला की तरफ से भेजा जाएगा| ७ अक्टूबर को अपलाइन की सभी रेल गाड़ियां टूंडला आगरा पलवल के रास्ते होकर जाएंगी और ९ अक्टूबर को डाउन लाइन की गाड़ियां गाजियाबाद लखनऊ के रास्ते मुगलसराय जाएंगी | इन प्रभावित रेल गाड़ियों की सूची इस प्रकार है -


  • हल्दिया आनंद विहार,

  • नार्थ ईस्ट,

  • नंदन कानन,

  • हटिया आनंद विहार

  • मूरी एक्सप्रेस,

  • स्वंतंत्रता सेनानी,

  • कालका मेल,

  • सीमांचल,

  • दिल्ली हावड़ा सुपरफास्ट,

  • महानंदा एक्सप्रेस,

  • महाबोधि एक्सप्रेस|