Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 13, 2018 - 12:29:09 PM


Title - होमगार्ड के हाथों में होगी रेलवे की सुरक्षा
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 13, 2018 - 12:29:09 PM

गर्मियों में रेलवे स्टेशनों पर निजी सुरक्षा गार्ड दिखाई दें तो चौकिएगा नहीं | रेल मंत्रालय ने महाप्रबंधकों को महत्वपूर्ण को महत्वपूर्ण क्षेत्रों में होमगार्डों तथा सामान्य क्षेत्रों में निजी सुरक्षा एजेंसियों की सेवाएं लेने का अधिकार दे दिया है |
हाल में रेलवे की रेलवे के सुरक्षा जरूरतों की समीक्षा के दौरान विभिन्न जाने की और से भीड़भाड़ के मौकों पर निजी सुरक्षा एजेंसियों की सेवाएं लेने के अधिकार दिए जाने का अनुरोध किया गया था | इसे देखते हुए रेलवे के महाप्रबन्धकों और मंडलीय प्रबंधकों को विशेष परिस्थितियों में तीन महीने के लिए होमगार्ड अथवा निजी सुरक्षा एजेंसियों की सेवाएं लेने के लिए अधिकृत करने का निर्णय लिया है | महत्वपूर्ण अर्थात कोर एरिया में होमगार्डों की सेवाएं लेने की अनुमति होगी, जबकि नॉन कोर क्षेत्रों में निजी सुरक्षा एजेंसियों की सेवाएं ली जा सकती हैं | जीएम और डीआरएम फिलहाल तीन महीने तक के लिए बाहरी सुरक्षा एजेंसियों के उपयोग के लिए अधिकृत किये गए हैं | हालाँकि डीआरएम चाहें तो जीएम की अनुमति से तीन महीने से ज्यादा अवधि के लिए होमगार्डों की तैनाती कर सकते हैं |

-HINDI-