Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 15, 2016 - 10:32:21 AM


Title - हिण्डौनसिटी रेलवे स्टेशन पर चार सुपरफास्ट विशेष गाड़ियों का ठहराव
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 15, 2016 - 10:32:21 AM

हिण्डौनसिटी रेलवे स्टेशन जो दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग में स्थित बी-श्रेणी के स्टेशनों में आता है; के अब दिन बदलने लगे हैं। चार होली-डे सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव ये बन चुका है । सोमवार की आधीरात से ये व्यवस्था लागू हो चुकी है ।डीआरएम सीमा कुमार व सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने रविवार को यहां दौरा किया और यात्रियों की समस्या का समाधान करने की बात कही|
रेलवे प्रशासन ने दौरे के बाद ये कदम उठाये। इसके बाद चार सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव शुरू करने के साथ रेलवे प्रशासन ने यहां  स्टेशन पर वातानुकूलित वीआईपी वेटिंग कक्ष का उद्घाटन भी किया , इसके अलावा स्टेशन पर रंग-रोगन समेत सफाई व्यवस्था समेत कई और सुविधाओं को दुरुस्त किया गया। 
निम्नलिखित ट्रेनों का ठहराव यहाँ हुआ है शुरू
होली डे सुपरफास्ट बांद्रा से गोरखपुर रविवार शाम 21.45 बजे यहाँ रुकेगी और दो मिनट बाद 21.47 बजे प्रस्थान करेगी। 
इसी प्रकार होली-डे स्पेशल गोरखपुर से बांद्रा सोमवार रात 12.50 बजे (रेलवे समय 00.50) आगमन करेगी और तथा दो मिनट रुकने के बाद 12.52 बजे (रेलवे समय 00.52) प्रस्थान, होली डे सुरफास्ट बांद्रा से जम्मूतवी  का सोमवार रात 23.05 बजे आएगी और पांच मिनट रुकने के बाद 23.10 बजे जाएगी, जम्मूतवी से बांद्रा का बुधवार दोपहर 13.00 बजे आएगी और पांच मिनट रुकने के बाद 13.05 बजे जाएगी ।