Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Aug 05, 2012 - 15:21:06 PM |
Title - हिजली में रुकी चेन्नई-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेसPosted by : puneetmafia on Aug 05, 2012 - 15:21:06 PM |
|
खड़गपुर (प.मेदिनीपुर) : दक्षिण-पूर्व रेलवे के पूर्व घोषित फैसले के तहत शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि डिब्रूगढ़-चेन्नई एक्सप्रेस पहली ऐसी ट्रेन बनी, जो खड़गपुर के बजाय हिजली स्टेशन पर रुक कर वहीं से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई। हिजली स्टेशन पर यह ट्रेन देर रात 12.50 बजे पहुंची। बाइपास होकर खड़गपुर के बजाय हिजली के रास्ते गंतव्य की ओर रवाना होने वाली अन्य ट्रेनों का कार्यक्रम तय किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस सहित कुल चार ट्रेनें हिजली स्टेशन पर रुकेगी। शुरुआत पर रेलवे प्रशासन कुछ संशय में थी, क्योंकि इस स्थिति में यात्रियों की परेशानियों के साथ ही ट्रेन चालक, सह चालक और गार्ड को भी खड़गपुर के बजाय हिजली जाकर ट्रेन पकड़नी होगी। रेलवे स्टाफ के लिए प्रशासन की ओर से चारपहिया वाहन की व्यवस्था की गई है। |