Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 08, 2018 - 12:38:52 PM


Title - हावड़ा मुंबई सुपरफास्ट के इंजन में लगी आग
Posted by : RailEnquiry Admin on May 08, 2018 - 12:38:52 PM

हावड़ा से मुंबई जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार की दोपहर को इंजन में आग लग गई | हावड़ा-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से 54 मिनट विलंब रविवार की शाम को फुलनगांव पहुंची। इस ट्रेन के यहाँ से रवाना होते ही इंजन में आग लग गयी और इंजन जहाँ तहाँ रुक गया |  बीच रास्ते में 2 घंटे 27 मिनट तक ये ट्रेन खड़ी रही | रेलवे ने दूसरे इंजन की व्यवस्था कर ट्रेन को धामनगांव स्टेशन पर सवा घंटे और खड़ा कर दिया | फिर दूसरे इंजन को मंगा कर ट्रेन को मुंबई के लिए रवाना किया गया। रेलवे के जानकारों के अनुसार रेल इंजन में आग लगने की घटना गर्मी में ज्यादा होती है।

-HINDI-