Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 16, 2018 - 13:29:52 PM


Title - हावड़ा - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव अब आसनसोल में भी
Posted by : RailEnquiry Admin on May 16, 2018 - 13:29:52 PM

हावड़ा - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव अब आसनसोल में भी होगा | सांसद सह केंद्रीय भारी उद्योग व सार्वजनिक उपक्रम राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो के इस प्रस्ताव को रेलमंत्री ने मंजूरी दे दी है |
अभी हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस हावड़ा से खुलने के बाद पहला ठहराव धनबाद है | फिर गया, मुगलसराय व कानपुर होकर नई दिल्ली पहुंचती है | अब दोनों ओर से यह ट्रेन आसनसोल में रुकेगी | मंत्री सुप्रियो ने कहा कि आसनसोल में 12301  / 12302 हावड़ा - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव होगा | उनके अनुरोध को रेलमंत्री ने स्वीकार कर लिया है |
अप में सियालदाह राजधानी शाम सात बजकर सोलह मिनट पर आसनसोल पहुंचती है | वापसी में नई दिल्ली से सियालदाह जाने वाली राजधानी सुबह सवा सात पर आती है | हावड़ा राजधानी का आसनसोल में आगमन व प्रस्थान सियालदाह राजधानी के आसपास ही होगा | 

-HINDI-