Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 16, 2018 - 13:22:50 PM


Title - हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में टॉयलेट की गंदगी और बदबू से यात्री हो रहे परेशान
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 16, 2018 - 13:22:50 PM

बिलासपुर में ट्रेनों में टायलेट की नियमित और ढंग से सफाई नहीं हो रही है | अगर सफाई कर्मी को सूचना दी जाती है तो भी वह उपलब्ध नहीं होता | हावड़ा से बिलासपुर आ रहे यात्री जो गाड़ी संख्या  12824 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे, ने जन शिकायत केंद्र  में इसकी शिकायत की |
यात्री का रिजर्वेशन जिस कोच में था उसके टॉयलेट में भारी गंदगी थी जिस कारण सीट पर बैठना भी मुश्किल था | यात्री ने गंदगी का कारण बायो टॉयलेट को ठहराया | सफर के दौरान भी इसकी शिकायत की थी फिर भी इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई | कोच के हर यात्री इस बदबू से परेशान रहे |
-HINDI-