Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 05, 2018 - 13:52:08 PM


Title - हावड़ा - अमृतसर एक्सप्रेस में करंट लगने से कर्मी की मौत
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 05, 2018 - 13:52:08 PM

हावड़ा - अमृतसर एसी बोगी में तैनात एक रेलकर्मी की बीच सफर में मौत गयी जिसका कारण करंट लगना बताया जा रहा है | यात्रियों के अनुसार कर्मी करंट लगने के कारण अचानक गिर गया जिस वजह से उसके सिर में गंभीर चोट लग गयी | चोट की वजह से वो बेहोश हो गया | इसकी सूचना तुरंत दे दी गयी थी परन्तु फिर भी उसे प्राथमिक उपचार नहीं मिल पाया | ट्रेन के लखनऊ पहुंचने के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया |
उमेश कुमार शर्मा ट्रेन ट्रेन संख्या 13049  हावड़ा अम्रतिसार एक्सप्रेस में तैनात थे जब एसी बोगी में आई गड़बड़ी को वे ठीक कर रहे थे जिसके बीच उन्हें अचानक तेज झटका लग गया और वे बोगी के दरवाजे से टकरा गए और सिर में चोट लग गयी | बेहोश होने के साथ साथ सिर से खून भी बह रहा था | टीटीई कण्ट्रोल रूम से सम्पर्क किया गया परन्तु प्राथमिक उपचार लखनऊ पहुंचने के पहले नहीं मिल सका परन्तु तब तक उनकी मौत हो चुकी थी | शव को बाद में पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया |

-HINDI-