Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 23, 2017 - 11:12:43 AM


Title - हावड़ा दिल्ली दुरंतो का जसीडीह जंक्शन पर ठहराव अगले वर्ष 9 फरवरी से
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 23, 2017 - 11:12:43 AM

रेलवे ने देवघर और संताल परगना के लोगों की सुविधा के लिए दुरंतो एक्सप्रेस का ठहराव जसीडीह जंक्शन पर कर दिया हैl इसके लिए रेलवे ने टाइमटेबल भी जारी कर दिया है समय सारणी के अनुसार दुरंतो एक्सप्रेस से लोग दिल्ली तक या हावड़ा तक का सफर सप्ताह में 2 दिन कर पाएंगे l

 यह बदलाव अगले वर्ष 9 फरवरी से लागू होगा l सोमवार को यह ट्रेन जसीडीह जंक्शन पर दोपहर 12:25 पर रुकेगी जिसके बाद यह पटना मुगलसराय व कानपुर होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी अगले वर्ष 10 फरवरी से यह गाड़ी दिल्ली से दोपहर 12 55 पर हावड़ा के लिए निकलेगी l

दुरंतो एक्सप्रेस से 18 घंटे में यात्री जसीडीह से नई दिल्ली पहुंच सकेंगे गाड़ी संख्या 12273 दुरंतो एक्सप्रेस सोमवार और शुक्रवार को जसीडीह जंक्शन पर 12:15 बजे दोपहर में आएगी जिसके बाद यह 4:30 बजे पटना पहुंचेगी और रात को 9:00 बजे मुगलसराय और अगले दिन सुबह 6:30 बजे के आसपास दिल्ली पहुंचेगी l दूसरी तरफ से यह गाड़ी संख्या 12274 दुरंतो मंगलवार और शनिवार को दोपहर 12:55 पर चलकर अगले दिन सुबह 5:06 पर जसीडीह पहुंचेगी l

 जसीडीह जंक्शन पर जाने के लिए इस गाड़ी का मार्ग परिवर्तित किया गया है जो कि यह 2 दिन धनबाद मुगलसराय के स्थान पर जसीडीह पटना मुगलसराय होगा l

-HINDI-