Indian Railways News => Topic started by Mafia on Sep 19, 2013 - 20:56:39 PM


Title - हाजीपुर रेल मंडल में हजारों पदों पर भर्तियां
Posted by : Mafia on Sep 19, 2013 - 20:56:39 PM

हाजीपुर रेलवे में ग्रुप डी के 5000 से अधिक पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों में कुलियों के 1102 पद, ट्रैकमेन के 1937 पद, हेल्पर के 2449 पद तथा इंजीनियर के 563 पद शामिल हैं। इन रिक्तियों की संख्या घट बढ़ सकती है।

इस विज्ञप्ति में पूर्व सैनिकों के लिए निर्धारित रिक्तियों को भी शामिल किया गया है। आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के अंतर्गत उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10 वीं पास या आईटीआई/ उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) या इनके समकक्ष होना चाहिए।

इन पदों के लिए आवेदक की आयु सीमा 1 जनवरी 2014 को कम से कम 18 वर्ष तथा अधिक से अधिक 33 वर्ष होनी चाहिए। इसमें आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार छूट है। इन पदों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर 2013 है।

इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक ''सहायक कार्मिक अधिकारी (आरआरसी), रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, पूर्व मध्य रेलवे के पक्ष में रु. 100/- (एक सौ रुपये. मात्र)) का क्रास्ड भारतीय पोस्टल आर्डर जो पटना में देय होगा, के साथ सभी उपयुक्त प्रमाण पत्रों के साथ सहायक कार्मिक अधिकारी (आरआरसी), रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, पूर्व मध्य रेल, पोलसन कॉम्पलेक्स, दीघाघाट, पटना-800011, बिहार को संबोधित कर साधारण डाक से भेज सकते हैं या रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ कार्यालय, पूर्व मध्य रेल, पोलसन कॉम्लेक्स, दीघाघाट, पटना-800011, में इस उद्देश्य के लिए बने आवेदन बॉक्स/कक्ष में (अवकाश के दिन अर्थात शनिवार, रविवार एवं राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) सभी कार्यदिवस में डाल सकते हैं।