Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 01, 2017 - 12:33:25 PM


Title - हाई स्पीड अमेरिकी डीजल इंजन आ रहा है नवंबर में
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 01, 2017 - 12:33:25 PM

17 नवंबर के दिन मोरादाबाद रेल मंडल को मिलेगा पहला हाई स्पीड अमेरिकन डीजल इंजन जो 80 डिब्बों की मालगाड़ी को भी तेज गति से खींच सकता है | इसके लिए जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी ने भारतीय रेलवे के साथ करार किया है जिसमे वो आधुनिक  तकनीक से लैस 500 डीजल इंजन देगी | 
इन डीजल इंजन के रखरखाव के लिए शाहजहांपुर - रोजा के बीच डीजल लोको शेड तैयार किया जा रहा है  जिसके लिए रेलवे ने जमीन भी उपलब्ध करा दी है |ये इंजन ज्यादा ताकत उत्पादन करने के साथ साथ डीजल भी कम खाते हैं जिससे प्रदूषण भी कम होगा | पहाड़ आदि स्थानों में भी इस डीजल इंजन का प्रयोग अकेले किया जा सकता है | 
इन इंजिनों का  उपयोग भविष्य में बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने वाली ट्रेनों में किया जा सकता है |-HINDI-