Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 30, 2016 - 22:16:33 PM


Title - हवाई कंपनियों ने भारतीय रेलवे को पीछे छोड़ा
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 30, 2016 - 22:16:33 PM

इस वर्ष घरेलू विमान कंपनियों ने भारतीय रेल से ज्यादा कमाई की| जहाँ हवाई यात्रा करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है वहीँ भारतीय रेल में दूसरी श्रेणी वातानुकूलित में यात्रा करने वालों की संख्या घाट रही है|
भारतीय विमान कंपनियों ने इस वर्ष एक लाख पछत्तर हजार करोड़ रुपये का कारोबार किया वहीँ रेलवे ने एक लाख पैषठ हजार करोड़ रूपए का कारोबार किया है|
इससे अब ये कहा जा सकता है की विमान यात्रा अब ऊँचे वर्ग के लोगों की नहीं रही, ये अब आम लोगों की भी हो गई है|
विमान कंपनीयों के रेलवे को पीछे छोड़ने की एक वजह वातानुकूलित श्रेणी में किरायों की वृद्धि को बताया जा रहा है| दूसरे श्रेणी  के यात्री रेलवे को लगभग उतना ही किराया देने से कतरा रहे हैं जितना लगभग उन्हें हवाई कंपनियों को देना पड़ता है क्योंकि थोड़े से अधिक पैसे में वे काफी समय बचा सकते हैं और इसके अलावा उन्हें टिकट के लिए परेशान भी नहीं होना पड़ता है|
वैसे भी रेलवे में ऐसी 2 और 1 में यात्रा करने वाले यात्री कुल यात्रा करने वाले यात्रियों के मुकाबले मात्र 8.7 प्रतिशत हैं|
कुछ ही समय पहले रेलवे ने राजधानी और शताब्दी जैसी गाड़ियों में फ्लेक्सी फेयर शुरू कर दिया है जिस वजह से उनके टिकट का मूल्य और भी बढ़ गया है|