Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 30, 2017 - 13:10:02 PM


Title - हल ही में सप्तक्रांति में आग लगने में किया जा रहा आतंकियों पर शक
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 30, 2017 - 13:10:02 PM

सप्तक्रांति एक्सप्रेस की बोगियों में साफ़ सफाई के दौरान आग लगने की घटना में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं | इसमें अब किसी आतंकी या अतिवादी संगठन के हाथ होने की आशंका भी जताई जाने लगी है | सोनपुर मंडल की जाँच टीम इन बिंदुओं पर साक्ष्य जूता रही है | इसके लिए क्षतिग्रस्त बोगी का नमूना जांच को भेजा गया है | 
40 कर्मियों को बुलाया गया था पूछताछ को| सोमवार को सोनपुर मंडल के सीनियर डीएसओ व अन्य अधिकारियों ने वीआईपी कक्ष में तीन बिंदुओं पर जांच शुरू की जिसमे वेल्डिंग, शार्ट सर्किट व आतंकी या अतिवादी संगठन या बहरी लोगों का हाथ जैसे बिंदु शामिल हैं | 
40 कर्मियों में से 25 से ही पूछताछ हो सकी | बिजली विभाग ने शार्ट सर्किट होने से साफ़ इंकार कर दिया है | इस पर अघिकारियों ने क्षतिग्रस्त बोगियों का जायजा लिया और बल्ब जलाकर देखा | बल्ब जलने पर नई बात सामने आई |बोगी में वेल्डिंग नहीं होने की बात कही | इससे जांच और गहराती चली गयी | देर रात तक अधिकारी मंथन करते रहे पर अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है | 
शेष बचे 15 कर्मियों से सोनपुर में पूछताछ होगी | इसके बाद अधिकारी ने बुधवार को कंट्रोल से सूचना मिलने के बाद कर्मियों को भेजने का आदेश दिया | इधर, टीम ने अधिकारी ने कहा कि जांच पूरी नहीं हुई है | फिलहाल बाहरी लोगों का हाथ होने की आशंका है |

-HINDI-