Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on May 30, 2012 - 15:00:09 PM |
Title - हरिद्वार के लिए एक और गाड़ी चलाने की मांगPosted by : riteshexpert on May 30, 2012 - 15:00:09 PM |
|
धूरी ((संगरूर)) : हरिद्वार के लिए एक और नई गाड़ी चलाने की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन सुपरिंटेंडेंट को एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिला प्रधान अमन पूनिया, जिला उप प्रधान संदीप ठाकुर, जिला सचिव यशपाल मित्तल, भाजपा मेडिकल सैल के प्रधान डॉ. नरेश चालिया विशेष तौर पर पहुंचे। संदीप ठाकुर ने कहा कि दिन के समय एक ही गाड़ी हरिद्वार को जाती है। उन्होंने कहा कि गाड़ी में कम से कम तीन एसी डिब्बे होने चाहिए। गाड़ी में इतनी भीड़ होती है कि कई बार लोग डिब्बे में चढ़ भी नहीं पाते। भीड़ के चलते लोगों को डिब्बों के दरवाजों पर लटककर जाना पड़ता है, जिससे हादसा होने का डर बना रहता है। जिला सचिव यशपाल मित्तल ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों के कारण भीड़ और भी बढ़ जाती है इसलिए एक और गाड़ी बठिंडा से हरिद्वार के लिए चलाई जाए। नरेश चालिया ने कहा कि कई गाडिय़ों का ठहराव धूरी में नहीं है। धूरी का स्टेशन जंक्शन होने के कारण यहां से हजारों यात्री सफर करते हैं, इसलिए लुधियाना-दिल्ली शताब्दी व गंगानगर-नांदेड़ साहिब गाडिय़ों का ठहराव धूरी के स्टेशन पर किया जाए। उन्होंने जम्मू से एक गाड़ी वाया धूरी पटियाला होकर गोरखपुर के लिए चलाने की मांग भी की। इस मौके पर टिंकू जिंदल, सरूप चंद, सोनू कोहली, सुरिंदर कुमार, सिंगला, अशोक कुमार, रतन कुमार सिंगला, चिंपू जिंदल, डिंपल कुमार आदि मौजूद थे। ((प्रवेश)) |