Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 30, 2017 - 17:19:50 PM


Title - हरिद्वार और हिसार के बीज नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवा
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 30, 2017 - 17:19:50 PM

 उत्तर रेलवे हिसार और हरिद्वार के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू कर रहा है जो सप्ताह में दो बार दोनों स्टेशन से चलेगी l इस नई ट्रेन सेवा की पूरी जानकारी नीचे दी हुई है -

गाड़ी संख्या 14716 हरिद्वार - हिसार एक्सप्रेस ट्रेन 30 नवंबर से हरिद्वार से हर मंगलवार और गुरुवार को शाम 4:20 पर रवाना होगी l इस गाड़ी के हिसार पहुंचने का समय अगले दिन तड़के सुबह 2:00 बजे का है  l

गाड़ी संख्या 14715 हिसार - हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन 2 दिसंबर से हर गुरुवार और शनिवार हिसार से सुबह 4:30 बजे रवाना होकर उसी दिन दोपहर बाद 3:20 पर हरिद्वार पहुंच जाएगी l

दो AC तीसरी श्रेणी के डिब्बे लगेंगे, 5 स्लीपर क्लास के डिब्बे लगेंगे  और पांच साधारण श्रेणी के डिब्बे लगाए जाएंगे l

यह गाड़ी दोनों तरफ से  निम्न स्टेशनों पर ठहरेगी -
भिवानी, रोहतक, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला कैंट सहारनपुर और रुड़की -HINDI-