Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 30, 2017 - 17:36:57 PM


Title - हरिद्वार और बीकानेर के बीच नई साप्ताहिक ट्रेन सेवा 4 दिसंबर से
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 30, 2017 - 17:36:57 PM

 उत्तर रेलवे 4 दिसंबर से हरिद्वार और बीकानेर के बीच में नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू करने जा रहा है जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी हुई है -

गाड़ी संख्या 14718 हरिद्वार - बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 4 दिसंबर से हर शनिवार को हरिद्वार से दोपहर बाद 4:20 पर  प्रस्थान करेगी l यह गाड़ी बीकानेर अगले दिन सुबह 8:00 बजे पहुंचेगी l

दूसरी तरफ से गाड़ी संख्या 14717 बीकानेर - हरिद्वार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 4 दिसंबर से हर सोमवार को बीकानेर से रात 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और हरिद्वार यह अगले दिन दोपहर में 3:20 पर पहुंचेगी l

इन एक्सप्रेस ट्रेनों में दो तीसरी श्रेणी के एसी डिब्बे, पांच शयनयान श्रेणी के डिब्बे और पांच साधारण श्रेणी के डिब्बे लगाए जाएंगे l

यह गाड़ी बीकानेर से हरिद्वार के बीच  दोनों तरफ से इन स्टेशनों पर  रुकेगी -

श्री दुंगरगढ़, रतनगढ़, चुरु, सदुलपुर, हिसार, भिवानी, रोहतक, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला कैंट सहारनपुर और रुड़की l

-HINDI-