Indian Railways News => Topic started by railgenie on May 13, 2012 - 21:00:59 PM


Title - हरकत में आया रेल प्रशासन
Posted by : railgenie on May 13, 2012 - 21:00:59 PM

अमृतसर : दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित किए गए समाचार का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए रेलवे ने कार्रवाई शुरू कर दी है। दैनिक जागरण द्वारा वीरवार के अंक में 'यात्रियों का स्वागत करते हैं गड्ढे' नामक शीर्षक के तहत समाचार प्रकाशित किया था। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के बाहर कुछ गड्ढे थे, जिनके कारण कई यात्री हादसे का शिकार हो चुके थे। यात्रियों के अलावा रेलवे के कर्मचारी भी हादसे का शिकार हुए थे। हादसों के बावजूद भी रेलवे ने इन गड्ढों को भरने की कोशिश नहीं की। दैनिक जागरण में समाचार प्रकाशित होने के बाद रेल प्रशासन ने हरकत में आते हुए गड्ढे भरने का काम शुरू किया।