Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 27, 2016 - 16:29:33 PM


Title - हमसफ़र ट्रेन में फ्लेक्सी फेयर किराया प्रणाली लागू हो सकती है
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 27, 2016 - 16:29:33 PM

राजधानी और शताब्दी की तर्ज पर हमसफ़र ट्रेनों में भी फ्लेक्सी फेयर किराया प्रणाली लागू हो सकती है| आय में आ रही कमी की वजह से रेलवे ये कदम उठा सकता है| देश की पहली हमसफ़र ट्रेन गोरखपुर से अनादविहार चलाई जाएगी जिसका किराया पहले ही बीस प्रतिशत ज्यादा रखा गया है|
इस ट्रेन में अत्याधनिक सुविधाओं से लैस एसी तृतीय श्रेणी डिब्बे लगे हैं जिनमे जीपीएस सहित कॉफ़ी और टी वेंडिंग मशीन भी लगाई जाएगी| ये गाडी इस महीने चलने वाली थी पर हाल ही में हुयी कानपुर रेल दुर्घटना की वजह से इसमें देरी हो रही है| ये गाडी अगले महीने हर हाल में शुरू हो सकती है| रेलवे का कहना है की वैसे भी इस ट्रेन के डिब्बों में निर्माण की लगत ज्यादा आई है|

-HINDI-