Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 10, 2017 - 11:38:35 AM


Title - हमसफ़र एक्सप्रेस नौगढ़ स्टेशन पर भी रुकेगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 10, 2017 - 11:38:35 AM

यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बढ़नी होकर चलने वाली 12571 / 12572 गोरखपुर - आनंदविहार - गोरखपुर हमसफ़र एक्सप्रेस को नौगढ़ स्टेशन पर भी ठहराव देने का निर्णय लिया है | सीपीआरओ के अनुसार यह ट्रेन छह माह के लिए प्रयोग के आधार पर रुकेगी | 12571 हमसफ़र एक्सप्रेस नौगढ़ स्टेशन पर रात आठ बजकर दो मिनट पर पहुंचेगी जबकि वापसी में 12572 हमसफ़र एक्सप्रेस नौगढ़ पर सुबह सात बजकर दो मिनट पर रुकेगी | 
दोनोंतरफ से ये ट्रेन दो मिनट के लिए नौगढ़ रुकेगी | 
-HINDI-