Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 20, 2016 - 11:31:32 AM


Title - हमसफ़र एक्सप्रेस के दो नए ठहराव 25 दिसम्बर से
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 20, 2016 - 11:31:32 AM

अभी हमसफ़र एक्सप्रेस की शुरुआत हुई ही है की इसके ठहराव बढ़ते ही चले जा रहे है| रेलवे ने आनंद नगर और बलरामपुर स्टेशनों को भी इसके ठहराव की सूची में शामिल कर लिया है| हालाँकि ये ठहराव अभी प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए दिए गए हैं और 25 दिसम्बर से हमसफ़र इन दोनों स्टेशनों पर रुकेगी|
12571 हमसफ़र एक्सप्रेस जो गोरखपुर से आनंद विहार जाती है शाम सात बजकर चालीस मिनट पर आनंद नगर रुकेगी और रात नौ बजकर पचास मिनट पर बलरामपुर रुकेगी|
दूसरी तरफ से 12572 आनंदविहार - गोरखपुर हमसफ़र एक्सप्रेस सुबह पौने छह बजे बलराम पुर रुकेगी जबकि आनंददनगर सुबह साढ़े सात के बाद रुकेगी| इन दोनों ही स्टेशनों पर रेलवे ने दो मिनट का ठहराव दिया है|

-HINDI-