Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 11, 2017 - 19:58:57 PM


Title - हबीबगंज से पुरी के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन में दो अतिरिक्त वातानुकूलित डिब्बे स्थाई रूप से जोड़े गए
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 11, 2017 - 19:58:57 PM

यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए हबीबगंज से पुरी को जाने वाली विशेष एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे ने स्थाई रूप से दो वातानुकूलित डिब्बे लगाने का निर्णय किया है l इससे यात्रियों की अत्यधिक मांग को पूरा किया जाएगा और यात्रियों को सुविधा भी हो जाएगी l

गाड़ी संख्या 01661 और 01162 हबीबगंज - पुरी - हबीबगंज स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तीसरी श्रेणी के दो डिब्बे स्थाई रूप से लगाए जा रहे हैं l आदेशानुसार 12 दिसंबर को हबीबगंज से पुरी जाने वाली विशेष ट्रेन इन दो अतिरिक्त डिब्बों के साथ जाएगी  और  13 दिसंबर को पुरी से हबीबगंज जाने वाली विशेष ट्रेन  2 अतिरिक्त डिब्बों के साथ चलेगी l

-HINDI-