Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 23, 2017 - 11:17:31 AM


Title - हबीबगंज - जबलपुर जनशताब्दी में एक अतिरिक्त वातानुकूलित डिब्बा
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 23, 2017 - 11:17:31 AM

पष्चिम मध्य रेल ने हबीबगंज और जबलपुर के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी कुर्सी यान स्थाई रूप से लगा दिया है| यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने ये निर्णय लिया है| गर्मियां शुरू होने से पहले ही एसी डिब्बा लगने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी खासकर जब देश के इस भाग में पारा काफी ऊपर पहुँचता है| 
गाड़ीसंख्या 12061  / 62  हबीबगंज - जबलपुर - हबीबगंज जनशताब्दी इस अतिरिक्त डिब्बे के साथ प्रतिदिन चलेगी|

-HINDI-