Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 02, 2017 - 13:09:11 PM


Title - हबीबगंज और कोटा से जाने वाली ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त डिब्बे
Posted by : RailEnquiry Admin on May 02, 2017 - 13:09:11 PM

नीचे दी गयी ट्रेनों में अलग अलग दिन लगाए जाएंगे अस्थाई रूप से अतिरक्त डिब्बे जिसकी जानकारी नीचे दी हुई है |

निम्न चार ट्रेनों में लगेंगे एक शयनयान अतिरिक्त डिब्बे -

  • 12186  रीवा - हबीबगंज एक्सप्रेस में दो मई को
  • 12185  हबीबगंज - रीवा एक्सप्रेस में दो मई को
  • 19805  कोटा - उधमपुर एक्सप्रेस में तीन मई को
  • 12185  हबीबगंज - रीवा एक्सप्रेस में चार मई को

नीचे दी गयी गाड़ी में एक वातानुकूलित कुर्सियां और एक द्वितीय कुर्सीयान लगाया जाएगा -

  • 12059  कोटा - निजामुद्दीन एक्सप्रेस में दो मई को
-HINDI-