Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 28, 2017 - 16:47:27 PM


Title - हबीबगंज और कोटा से चलने वाली ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 28, 2017 - 16:47:27 PM

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ देखते हुए पष्चिम मध्य रेल ने हबीबगंज और कोटा से चलने वाली ट्रेनों में एक अतिरिक्त डिब्बा लगाने का निर्णय लिया है जो निम्न दिनांक पर लगाया जाएगा -

  • 12185  हबीबगंज - रीवा एक्सप्रेस में एक शयनयान 28 अप्रैल को लगाया जाएगा
  • 12186  रीवा - हबीबगंज एक्सप्रेस में एक शयनयान 28 अप्रैल को लगाया जाएगा
  • 12185  हबीबगंज - रीवा एक्सप्रेस में एक शयनयान 29 अप्रैल को लगाया जाएगा
  • 12186  रीवा - हबीबगंज एक्सप्रेस में एक शयनयान 29 अप्रैल को लगाया जाएगा
  • 12185  हबीबगंज - रीवा एक्सप्रेस में एक शयनयान 30 अप्रैल को लगाया जाएगा
  • 19803  कोटा - वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस में एक शयनयान 29 अप्रैल को लगाया जाएगा
  • 12059  कोटा - निजामुद्दीन एक्सप्रेस में एक वातानुकूलित चेयरकार 30 अप्रैल को लगाया जाएगा

-HINDI-