Indian Railways News => Topic started by RailXpert on Jun 20, 2013 - 12:30:23 PM


Title - हटिया स्टेशन में रेलवे निगरानी और सीबीआइ का छापा
Posted by : RailXpert on Jun 20, 2013 - 12:30:23 PM

हटिया रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र पर अनियमितता की शिकायत पर बुधवार को रेलवे निगरानी और सीबीआइ की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने संयुक्त छापेमारी की। सुबह 10 बजे से लेकर देर रात नौ बजे तक चली छापेमारी में भारी अनियमितता सामने आई है। इसमें काउंटर पर ज्यादा टिकट सेल और पैसे कम मिले हैं। ग्राहकों के रिक्विजिशन स्लिप, तत्काल टिकटों में हेराफेरी, एक गाड़ी व कुछ कागजात भी जब्त किए गए हैं, जिसकी जांच हो रही है।
सीबीआइ की पूछताछ में बहुत सारी बातें सामने आई हैं। दलाल भी चिह्नित किए गए हैं। जांच एजेंसी के रडार पर रेलवे से जुड़े कई अधिकारी व कर्मचारी सामने आए हैं, जिसका सत्यापन हो रहा है।
रेलवे निगरानी व सीबीआई के हत्थे चढ़े दलालों में किशोर कुमार, विजय कुमार सिंह, साकेत, उदय शंकर शामिल हैं। वहीं, एक रेलकर्मी आरआर बाड़ा भी पकड़ा गया, जिससे पूछताछ की गई। पकड़े गये कर्मी बाड़ा के पास से काटे गये टिकट की राशि में अनियमितता के अलावा भरे हुए छह आवेदन फार्म बरामद किए गए। पूछताछ के क्रम में रेलकर्मी ने स्वीकार किया कि वह फार्म उसने एजेंट से लिये थे। ठोस सबूत न मिलने पर पांच आरोपियों से घंटोँ पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार आरोपी रेलकर्मी पर जांच के बाद विभागीय कार्रवाई होगी।
:::::::::::::::::::::::
जांच के दौरान रखा दूर
जब दोनों टीमों की संयुक्त जांच चल रही थी उस वक्त कई रेलकर्मियों व सुरक्षाबल के जवानों को दूर रखा गया था। सूचना लीक न हो, इसके लिए विशेष एहतियात बरती जा रही थी। हर संवेदनशील व्यक्तियों पर नजर रखी गयी थी। इसके अलावा आरक्षण काउंटर के कम्प्यूटर से लेकर रजिस्ट्रार तक को देखा गया।