Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 24, 2016 - 11:21:18 AM


Title - हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 27 अक्टूबर से चलाई जाएगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 24, 2016 - 11:21:18 AM

पिछले 25  दिनों से हटिया के यार्ड में खड़ी एर्नाकुलम की रैक को आखिरकार चलने की हरी झंडी मिल गयी| हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस की सेवा अब २७ अक्टूबर से शुरू हो जाएगी जिसके लिए रेल मंत्रालय को पत्र भी भेजा जा चुका है|
यात्रियों का लंबे समय का इन्तेजार अब समाप्त हो जाएगा जब सोलह डिब्बों वाली हटिया-एर्नाकुलम 27 अक्टूबर से ट्रैक पर दौड़ेगी| इस ट्रेन के डिब्बे एलएचबी होंगे जिनमे से दस डिब्बे एसी 3  वातानुकूलित होंगे, तीन एसी 2  वातानुकूलित , एक पैंट्री कार और दो जनरेटर कोच होंगे| इनमे से रेलवे ने कुछ पुराने डिब्बों लगाए हैं जिन्हें हो सकता है की जल्द बदल दिया जाए|
इस ट्रेन के बेडरोल की धुलाई रेलवे खुद करेगा अन्यथा रेलवे आउटसोर्सिंग के जरिये ही धुलाई करवाता है| हटिया स्टेशन पर ही रेलवे की मशीनीकृत लांड्री है जिसकी छमता हाल ही में एक टन कर दी गयी है जिसमे हटिया-एर्नाकुलम के भी बेडरोल धोये जाएंगे|