Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 04, 2017 - 11:50:38 AM


Title - हजरत निजामुद्दीन और पुणे के बीच एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 2 नवंबर तक विस्तारित हुई
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 04, 2017 - 11:50:38 AM

यात्रियों की सुविधा के लिए 04418/04417 हसरत निजामुद्दीन-पुणे वाया वसाई रोड साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को 2 नवंबर तक विस्तारित कर दिया गया है जिसकी जानकारी नीचे दी हुई है -

निजामुद्दीन - पुणे साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

  • ट्रेन संख्या - 04418
  • ट्रेन का प्रकार - साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट
  • चलने की तारीख - 5 सितंबर से 31 अक्टूबर तक
  • चलने का दिन - मंगलवार
  • निजामुद्दीन प्रस्थान समय - 09:35 PM
  • वसई रोड आगमन समय - 05:15 PM
  • पुणे आगमन समय - 09:25 PM बुधवार

पुणे - निजामुद्दीन वीकली एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन

  • ट्रेन संख्या - 04417
  • ट्रेन का प्रकार - एसी साप्ताहिक सुपरफास्ट
  • चलाने की तिथि - 7 सितंबर से 2 नवंबर तक
  • चलने का दिन - गुरुवार
  • पुणे प्रस्थान का समय - 05:15 AM
  • वसई रोड आगमन समय - उसी दिन 9 00 बजे
  • निजामुद्दीन आगमन का समय - 05:35AM अगले दिन

ट्रेन संरचना -

एसी प्रथम श्रेणी, एसी द्वितीय श्रेणी और एसी तीसरा श्रेणी

दोनों दिशाओं में ट्रेन स्टॉपेज:

कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण और लोनावाला

-HINDI-