Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 06, 2017 - 11:55:31 AM


Title - स्वतंत्रता सेनानी के यात्रियों का इलाहाबाद स्टेशन पर फूटा गुस्सा
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 06, 2017 - 11:55:31 AM

जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के ज्ञानपुर रोड से इलाहाबाद जंक्शन तक पहुंचने में 5 घंटे लगने पर रविवार को यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया l यात्रियों ने रविवार को जंक्शन पर जमकर हंगामा किया l रेलवे अधिकारियों ने किसी तरह यात्रियों को शांत कराया l

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर पहुंचने का समय भोर में 1 बज कर 38 मिनट का है l रविवार को यह गाड़ी दो घंटा 40 मिनट की देरी से यानी सुबह करीब 4:15 बजे स्टेशन पर पहुंची l गाड़ी का ठहराव 1 मिनट का है लेकिन गाड़ी 5:00 बजे वहां से रवाना हुई l सुबह 7:22 झूंसी स्टेशन पहुंची यहां से गाड़ी को इलाहाबाद जंक्शन आने में 2 घंटे लग गए l इलाहाबाद सिटी स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी को रोककर चौरी चौरा एक्सप्रेस को निकाल दिया गया जिससे यात्रियों का पारा चढ़ गया l गाड़ी जैसे ही करीब 9:30 बजे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर पहुंची यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया l इसके बाद प्लेटफार्म नंबर एक पर से यात्रियों की भीड़ लग गई l गाड़ी 45 मिनट बाद 10:10 पर रवाना हुई जबकि स्टॉपेज 25 मिनट का है l

-HINDI-