Indian Railways News => | Topic started by irmafia on Oct 30, 2012 - 16:30:33 PM |
Title - स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का चालक निलंबितPosted by : irmafia on Oct 30, 2012 - 16:30:33 PM |
|
वाराणसी : रेलवे प्रशासन ने नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को बिना गार्ड के चलाने के आरोप में सोमवार को चालक एस करकेटा को निलंबित कर दिया है। यह घटना रविवार की सुबह कैंट स्टेशन पर हुई थी। वाराणसी मंडल के डीआरएम की ओर से गठित समिति घटना की जांच कर रही है। इस मामले में गार्ड समेत कई और कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। गौरतलब है कि रविवार की सुबह सवा नौ बजे ट्रेन नई दिल्ली से कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर चार पर पहुंची। कुछ देर ठहराव के बाद बिना गार्ड का सिग्नल देखे ही वाकी-टॉकी की सूचना पर चालक ट्रेन लेकर रवाना हो गया। इस दौरान गार्ड एके जैसल ट्रेन से कुछ दूरी पर थे। जब वे ट्रेन पर सवार होने पहुंचे तो प्लेटफार्म पर ट्रेन न पाकर अवाक रह गए। पूवरेत्तर रेलवे कंट्रोल ने ट्रेन को वाराणसी सिटी स्टेशन पर रोक दिया। गार्ड को आटो रिक्शा से सिटी स्टेशन रवाना किया गया। इसके बाद ट्रेन आगे रवाना हुई। वाराणसी मंडल के प्रवक्ता अशोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया डीआरएम अजय विजयवर्गीय ने चालक को निलंबित कर दिया है। इस घटना की जांच जारी है। कई अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। |