Indian Railways News => | Topic started by Jitendar on Aug 15, 2012 - 21:00:17 PM |
Title - स्वतंत्रता दिवस को रेलवे में रेड अलर्टPosted by : Jitendar on Aug 15, 2012 - 21:00:17 PM |
|
खड़गपुर : 'स्वतंत्रता दिवस' को ले रेलवे में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। विशेषकर दक्षिण-पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर संभाग के तमाम स्टेशन व ट्रैक पर काम करने वाले गैंगमैन व अन्य रेलकर्मियों को चौकस रहने का निर्देश जारी किया गया है। किसी भी संदिग्ध वस्तु व संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को देने का निर्देश भी दिया गया है। खासकर खड़गपुर संभाग के माओवाद प्रभावित झाड़ग्राम, गिधनी, सरडीहा, भादुतला इत्यादि जगहों पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। संभाग में सांतरागाछी से लेकर बालासोर तक कड़ी सुरक्षा बनाए रखने के लिए सशस्त्र रेलवे सुरक्षा बल के सैकड़ों अतिरिक्त जवानों को ड्यूटी पर लगा दिया गया है। सुरक्षा के काम में रेलवे सुरक्षा बल रेल राजकीय पुलिस के साथ समन्वय कायम कर कार्य कर रही है। सभी स्टेशनों के अलावा दूरगामी व उपनगरीय ट्रेनों में मेटल डिटेक्टर व अन्य अत्याधुनिक उपकरणों से रेसुब व राजकीय रेल पुलिस के जवान संदिग्ध यात्रियों के सामानों की तलाशी ले रहे हैं। संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ भी की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल खड़गपुर संभाग के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त पीवीएस शांताराम के मुताबिक सुरक्षा के काम में गैंगमैन, रेलकर्मी, स्टेशनों में व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को भी चौकस रहने का निर्देश जारी किया गया है। जीआरपी के साथ तालमेल बिठाकर आरपीएफ जवान सुरक्षा का दायित्व संभाल रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के बाद भी सुरक्षा व्यवस्था इसी प्रकार बनाए रखा जाएगा, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व रेल यात्री व संपत्ति को नुकसान न पहुंचा सके। |