Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 22, 2018 - 13:29:42 PM


Title - स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस पर 8 ट्रेनों की हुयी सफाई
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 22, 2018 - 13:29:42 PM

स्वच्छता ही सेवा पखवारा के तहत शुक्रवार को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस मनाया गया. इस दौरान गोरखपुर और लखनऊ में 8 - 8 ट्रेनों की साफ़ सफाई की गयी. मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशन में गोरखपुर जंक्शन स्थित वाशिंग पिट में 12541  / 42   गोरखपुर एलटीटी तथा जंक्शन पर 15027  / 28  मौर्य और 12531  / 32  इंटरसिटी एक्सप्रेस की धुलाई की गयी. इसके अलावा चलती ट्रेनों में लोगों से फीडबैक भी लिया गया. वरिष्ठ रेल अधिकारीयों के नेतृत्व में खलीलाबाद, आजमगढ़, बेल्थरा रोड, बलिया, देवरिया सदर, मऊ और सिवान में वाशिंग पिट और यार्ड में कड़ी ट्रेनों की सफाई और धुलाई की गयी.

-HINDI-