Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 12, 2017 - 15:10:46 PM |
Title - स्वचालित फीडिंग से मिलेगी ट्रेनों की सही जानकारीPosted by : RailEnquiry Admin on Dec 12, 2017 - 15:10:46 PM |
|
यात्रियों को नेशनल इंक्वायरी सिस्टम में गलत फीडिंग की वजह से ट्रेनों के स्टेटस की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी होती है और ट्रेन छूटने तक की नौबत आ जाती है l ट्रेन होती कहीं और है जबकि नेशनल इंक्वायरी सिस्टम में ट्रेन को कहीं और दर्शाया जाता है l कई बारी ट्रेन स्टेशन पर खड़ी होने के बावजूद नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम में उसे अनुपस्थित दिखाया जाता है l यात्रियों की तरफ से लगभग सभी मंडलों से इसी तरह की शिकायतें मिलती रहती हैं l भारतीय रेल यात्रियों की इन शिकायतों को दूर करने के लिए ट्रेन के लोकोमोटिव में डाटा लॉगर लगाएगा l डाटा लॉगर अपने आप ही ऑटोमेटिक फीडिंग नेशनल इंक्वायरी सिस्टम में कर देगा जिससे ट्रेनों का सही स्टेटस पता चल सकेगा l बस देखना यह है कि लोकोमोटिव में डेटा लॉगर की सुविधा कब तक लगाई जाएगी l |