Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 11, 2017 - 11:54:56 AM


Title - स्पेशल ट्रेनें चल रहीं स्पेशल विलम्ब से
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 11, 2017 - 11:54:56 AM

स्पेशल ट्रेनों का हश्र बाद से बद्ततर होता जा रहा है | कहने को स्पेशल हैं लेकिन हालत पैसेंजर से भी बुरी है | सहरसा से आनंद विहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन को ही ले लीजिये जो मंगलवार को बीस घंटे विलम्ब से थी | लेट लतीफी से आजिज यात्रियों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा | उधर मुजफ्फरपुर से हावड़ा जाने वाली जान साधारण एक्सप्रेस दस घंटे विलम्ब से थी | पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए यात्री दौड़ लगाते रहे | इंतजार में ही पूरा दिन निकल जा रहा है | 
स्पेशल ट्रेनों के अलावा मिथिला एक्सप्रेस छह घंटे, ग्वालियर मेल तीन घंटे, जननायक एक्सप्रेस छह घंटे, बिहार सम्पर्क क्रांति और मौर्य दो घंटे विलम्ब रही |

-HINDI-