Indian Railways News => Topic started by nikhilndls on Apr 21, 2012 - 21:54:13 PM


Title - स्पेशल ट्रेन तो खोल दी, लेकिन रिजर्वेशन की व्यवस्था से हुई चूक
Posted by : nikhilndls on Apr 21, 2012 - 21:54:13 PM

भोपाल। रेल मंडल द्वारा हबीबगंज से रीवा के लिए घोषित की गई हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल में रिजर्वेशन करवाने के लिए लोगों को पांच घंटे तक इंतजार करना पड़ा। दोपहर डेढ़ बजे रिजर्वेशन शुरू हो सका। लोग इसलिए भी ज्यादा परेशान थे क्योंकि यह ट्रेन शुक्रवार से शुरू हो रही थी।

शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे हबीबगंज स्टेशन पर रिजर्वेशन करवाने गए धन्नालाल साहू ने बताया कि वह दो बार लाइन में लग चुके हैं पर विंडो पर कोई बताने तैयार नहीं था कि समस्या क्या है। इसी तरह करीब 12 बजे रिजर्वेशन करवाने पहुंचे सीताराम रायकवार ने बताया कि लंबी कतार में लगने के बाद जब नंबर आया, तब पता चला कि रीवा स्पेशल में रिजर्वेशन अभी नहीं मिल रहा है।

अब समस्या नहीं

थोड़ी समस्या जरूर हुई पर अब सब कुछ ठीक हो चुका है। ट्रेन की सीटें लगभग भर चुकी हैं।

- केके दुबे, जनसंपर्क अधिकारी रेल मंडल, भोपाल

मुंबई से होता है संचालन

रेल सूत्रों के अनुसार भोपाल का पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) मुंबई से कंट्रोल होता है। जो भी स्पेशल या नई गाड़ी भोपाल रेल मंडल को यहां से चलानी होती है, उसके डिटेल्स सबसे पहले मुंबई भेजने होते हैं। इसके बाद वहां का पीआरएस उन डिटेल्स को सिस्टम पर चढ़ा देता है। इसमें कम से कम आठ घंटे का समय लगता है।

दो दिन और चलेगी स्पेशल ट्रेन..

हबीबगंज-रीवा के बीच चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग के चलते 20 से 2२ अप्रैल तक हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसी तरह वापसी में यह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 21 से 23 अप्रैल तक रीवा से हबीबगंज तक भी चलाई जाएगी। 02185 नंबर से चलने वाली यह सुपरफास्ट गाड़ी 20 से 2२ अप्रैल को रात 11.35 बजे हबीबगंज से रीवा के लिए रवाना होगी। इसी तरह वापसी में 02186 नंबर से चलने वाली यह ट्रेन 21 से 23 अप्रैल तक तीनों दिन सुबह 10 बजे रीवा से हबीबगंज के लिए रवाना होगी।