Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Aug 23, 2012 - 15:00:27 PM |
Title - स्पेशल ट्रेन को नहीं मिल रहे यात्रीPosted by : railgenie on Aug 23, 2012 - 15:00:27 PM |
|
पटना से आनंद विहार टर्मिनल के लिए सोमवार को शुरू की गयी 02393 सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन यात्रियों को आकर्षित नहीं कर रही है. इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने के पहले ही दिन अधिक सीटें खाली रह गयी थी.अत्याधुनिक एलएचबीयुक्त कोचवाली इस ट्रेन में 23 अगस्त के लिए भी बहुत सीटें खाली हैं. पटना से दिल्ली व दिल्ली से पटना आनेवाली किसी भी नियमित ट्रेनों में कन्फर्म सीट नहीं मिल पा रहा है. वैसी स्थिति में सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन यात्रियों को राहत दे सकती है.* सप्ताह में तीन दिन यह प्रत्येक सोमवार, गुरुवार व शनिवार को पटना से आनन्द विहार टर्मिनल के लिए जायेगी. गाड़ी संख्या 02393 सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन पटना से रात आठ बजे खुलेगी व दूसरे दिन 11:50 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 02394 आनन्द विहार टर्मिनल-पटना सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनल से 18: 00 बजे खुल कर अगली तिथि को 09: 50 बजे पटना पहुंचेगी. |