Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 25, 2017 - 12:53:27 PM


Title - स्टेशनों के नहीं बदले जाएंगे जोन
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 25, 2017 - 12:53:27 PM

स्टेशन बंटवारे के मुद्दे पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कोई फैसला करने से मना कर दिया है l ऐसे में उत्तर रेलवे के प्रयाग और प्रयाग घाट तथा पूर्वोत्तर रेलवे के राम बाघ और दारागंज स्टेशन उत्तर मध्य रेलवे के हिस्से में नहीं आएंगे l इस बारे में अब कोई भी फैसला कुंभ 2019 के बाद ही लिया जा सकेगा l

 इन स्टेशनों पर अलग-अलग जोन से कराए जा रहे कामों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है और ना ही इन सभी कार्यों में कोई भी रुकावट लगाई जाएगी  l कुंभ की समन्वय बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया l इस बैठक में मुद्दा उठा था कि कुंभ के लिए अलग-अलग जोन अपने-अपने स्टेशनों के लिए योजना बनाकर तैयारी शुरू कर चुके हैं l इन जोन को पैसे भी आवंटित किए जा चुके हैं l ऐसे में जोन बदलने से कामों में रुकावट आ सकती है l

स्टेशनों का जोन बदलने का विरोध एनआरएमयू पदाधिकारी और रेलकर्मी कर रहे थे l वही कर्मचारियों का तर्क है कि इंटरचेंज पॉइंट फिलहाल प्रयाग होने से ट्रेनें प्रयाग तक सही आ जाती हैं l ट्रेन देर तक रुकी तो लोग दूसरे साधन से चले जाते हैं l

-HINDI-