Indian Railways News => Topic started by nikhilndls on Sep 08, 2013 - 06:00:05 AM


Title - स्टेशन मैनेजर ने किया निरीक्षण
Posted by : nikhilndls on Sep 08, 2013 - 06:00:05 AM

आसनसोल रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए स्टेशन मैनेजर हसन न्याज ने शनिवार को स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी कमर्शियल मैनेजर मनोज तिवारी भी मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार, स्टेशन मैनेजर ने प्लेटफार्म संख्या पांच के ऊपरी मंजिल पर स्थित रिटायरिंग रुम, वेटिंग रुम, प्लेटफार्म संख्या दो व पांच का निरीक्षण किया। इस दौरान प्लेटफार्म स्थित टी स्टाल, कैंटीन, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। मालूम हो कि हाल ही में हसन न्याज स्टेशन मैनेजर बन कर आए हैं। वे स्टेशन परिसर में साफ-सफाई पर विशेष जोर दे रहे हैं। उनके ही प्रयास से जीआरपी थाना में साईन बोर्ड लगा। जो कि पिछले डेढ़ वर्ष से नहीं था।