Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 10, 2018 - 12:40:27 PM |
Title - स्टेशन में घूमते छात्रों को सिविल डिफेन्स ने पकड़ाPosted by : RailEnquiry Admin on Jul 10, 2018 - 12:40:27 PM |
|
सोमवर को बर्मा माइंस स्थित एक स्कूल के चार छात्रों को टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर उधम मचाते हुए सिविल डिफेन्स ने पकड़ लिया | चरों की उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच है | वे स्कूल बंक कर के यहाँ पहुंचे थे | पूछताछ करने पर छात्र सही जवाब नहीं दे रहे थे और न ही अपने अभिभावकों का सही मोबाइल नंबर बता रहे थे | एआरएम ने रेल एसपी से बात कर बच्चों को आरपीएफ के हवाले कर दिया | आरपीएफ ने बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया | बता दें की स्टेशन को अपराध मुक्त रखने के लिए सिविल डिफेन्स द्वारा अभियान चलकर असामाजिक तत्वों पर नजर राखी जा रही है | इसी कड़ी में आज सुबह प्लेटफार्म नंबर तीन पर सिविल डिफेन्स शंकर प्रसाद, वीके देव, अनिल सिंह, रमेश कुमार टी एन्ड पांडेय, सरवस्ती मुर्मू की टीम ने कक्षा 5 से 8 तक के छात्रों को पकड़ा गया | |