Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 15, 2017 - 15:30:45 PM


Title - स्टेशन मास्टर को गुस्साए यात्रियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 15, 2017 - 15:30:45 PM

इटावा-ग्वालियर पैसेंजर को मालनपुर पर तीन घंटे और कोटा पैसेंजर को शनिचरा स्टेशन पर तीन घंटे तक खड़ी करने से गुस्साए यात्रियों ने स्टेशनों पर हंगामा किया और मास्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा |
स्टेशन मास्टर ने खुद को कमरे में बंद कर अपनी जान बचाई। कोटा-भिंड पैसेंजर, भिंड से चलकर रात 7.54 बजे शनिचरा स्टेशन पर पहुंची। वहां मालगाड़ी पहले से खड़ी थी इसलिए स्टेशन मास्टर लाइन क्लियर होने का इंतजार कर रहे थे। जब यह ट्रेन 9.15 बजे तक रवाना नहीं हुई तो यात्रियों ने हंगामा चालू कर दिया। इसी दौरान भिंड की आेर जाने वाली लिंक एक्सप्रेस को 9.21 बजे शनिचरा से गुजरने का सिग्नल मिला। स्टेशन मास्टर केशव भार्गव जब लिंक एक्सप्रेस को टोकन देने पहुंचे तो कोटा पैसेंजर के यात्रियों ने उनसे टोकन छुड़ाने का प्रयास किया। स्टेशन मास्टर ने यात्रियों को समझाना चाहा तो यात्रियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वे दौड़कर एक कमरे में घुस गए और अपनी जान बचाई। इसके बाद रात 10.50 बजे लाइन क्लियर हुई तब पैसेंजर को ग्वालियर के लिए रवाना किया गया। 
इसी तरह मालनपुर स्टेशन पर रात 8.19 बजे पहुंची इटावा- ग्वालियर पैसेंजर ढाई घंटे तक नहीं चली तो यात्रियों ने हंगामा किया। यहां भी गुस्साए यात्रियों ने स्टेशन मास्टर रणवीर यादव के साथ मारपीट की और ऑफिस में रखे कंट्रोल टेलीफोन को तोड़ दिया। इन्होंने भी मुश्किल से अपनी जान बचाई। अधिकारियों के पास सूचना पहुंचने पर स्टेशन पर मौजूद गार्ड मौके पर पहुंचे। लाइन क्लियर होने पर रात 11.19 बजे पैसेंजर को ग्वालियर के लिए रवाना किया गया। 
-HINDI-