Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 17, 2018 - 12:58:38 PM |
Title - स्टेशन पुनर्विकास योजना से लखनऊ स्टेशन का नाम हटा, जबकि गोरखपुर अभी भी शामिलPosted by : RailEnquiry Admin on Sep 17, 2018 - 12:58:38 PM |
|
रेलमंत्रालय ने स्टेशन पुनर्विकास योजना को रफ़्तार देने के लिए पहले शामिल कुछ स्टेशनों को हटाकर उनकी जगह नए स्टेशनों को शामिल किया है. उदाहरण के लिए लखनऊ की जगह गोरखपुर और वैशाली की जगह हाजीपुर को लिया गया है. जबकि नालंदा की जगह पाटलिपुत्र और ग्वालियर की जगह झाँसी को तरजीह दी गयी है. इसी तरह कटिहार की बजाय अब बरकाकाना स्टेशन का विकास होगा. शुरू में 600 स्टेशनों के पुनर्विकास का प्रस्ताव था, लेकिन अगले वर्ष लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अंततः हर डिवीज़न में कम से कम एक स्टेशन पर चुनाव से पहले काम शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इस तरह दो वर्षों में कुल 68 स्टेशनों का पुनर्विकास होगा. इसकी जिम्मेदारी मंडल प्रबंधकों को सौंपी गयी है, जो रेलवे बोर्ड की निगरानी में योजना को मूर्त रूप देंगे. बापूधाम मोतिहारी के रूप में पहले स्टेशन का पुनर्विकास इस वर्ष अप्रैल में पूरा कर लिया गया था. जबकि बाकी 67 स्टेशनों के टेंडर निकले जा चुके हैं. |