Indian Railways News => Topic started by eabhi200k on May 16, 2012 - 00:00:39 AM


Title - स्टेशन पर पाकेटमार की हुई पिटाई
Posted by : eabhi200k on May 16, 2012 - 00:00:39 AM

मुजफ्फरपुर  : जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर सोमवार की शाम यात्रियों ने एक पॉकेटमार की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि वह भागने में सफल रहा। बताया गया है कि शाम को एक युवक किसी यात्री का पाकेट मार कर भाग रहा था। उसे जंक्शन पर खड़े अन्य यात्रियों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसे रेलवे ट्रैक के किनारे नाले में डुबा-डुबाकर पिटाई करने लगे। देखते ही देखते वहां काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। चोर जान की गुहार लगाता रहा, लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया। इसी बीच उसी ट्रैक पर ट्रेन को आता देख पिटाई करने वाले उसे वहीं छोड़कर हट गए। तमाशा देख रहे दो युवकों ने उसे ट्रैक से हटाते हुए प्लेटफॉर्म संख्या छह की ओर भगा दिया।